टोक्यो : ओलंपिक में दर्शकों के प्रवेश पर फैसला इस माह के अंत में


टोक्यो । आगामी टोक्यों ओलंपिक खेलों में दर्शकों के प्रवेश पर कोई भी फैसला इस माह के अंत तक होगा। ओलंपिक की आयोजना समिति के अध्यक्ष शीको हाशिमोतो ने कहा है कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए दर्शकों की अधिकतम संख्या का फैसला अप्रैल महीने के आखिर तक किया जाएगा। हाशिमोतो ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, ‘‘ दर्शकों की ऊपरी सीमा के बारे में हम अप्रैल के अंत तक कह कोई निर्णय लेंगे।
वहीं आपातकालीन स्थिति सहित वायरस के कारण बने हालातों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापान सरकार और टोक्यो महानगरीय सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। ’’ हाशिमोतो ने कहा कि उन्हें वायरस के फिर से फैलने के बारे में जानकारी मिल है। इसी कारण टोक्यो और तीन अन्य प्रान्तों में आपातकाल की भी घोषणा हुई है। हमारी योजना में वायरस से निपटने के सभी उपाय शामिल होंगे जिससे खेलों के आयोजन में बाधा नहीं आयेगी।

error: Content is protected !!