टॉवर तक बिजली ले जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
-कई घंटों तक विरोध होने पर निगम कर्मचारियों को जाना पड़ा वापस
बिजनौर। धामपुर के गांव मनकुंआ में ग्रामीणों ने गांव के अंदर से मोबाइल कंपनी के टॉवर तक उच्च क्षमता बिजली की लाइन डालने का विरोध किया है। कई घंटों तक दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोक होती रही। विरोध के सामने विद्युत निगम के कर्मचारियों को वापस जाना पड़ा।क्षेत्र के गांव मनकुआ में तीन वर्ष पहले मोबाइल कंपनी ने भूपेंद्र सिंह चौहान की भूमि में टॉवर लगाया गया था। शनिवार को कर्मचारी कई दिन पूर्व स्थापित किए गए खंभा पर बिजली का तार डालने आए। जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए तथा टॉवर के लिए गांव के अंदर से बिजली ले जाने का विरोध करने लगे। प्रकरण को लेकर पक्ष व विपक्ष के बीच तकरार भी हुई। नितिन, विजेंद्र कुमार, अनस, सरफराज़ अहमद, अज़हरूद्दीन, मोबीन अहमद, मोहम्मद अकरम, महबूब अली, नज़ाकत हुसैन, शबूब अहमद, मतीन अहमद, शाहनवाज़, मोहम्मद आसिफ, ताहिर हुसैन, एजाज़ अहूमद, मलखान सिंह, नन्हें सिंह, अनूप कुमार, गोविंद सिंह, आलोक कुमार, नवोदक कुमार एवं राजेंद्र कुमार आदि का कहना था कि तीन दिन पहले विभागीय कर्मचारियों ने बिजली के छह नए खंभा लगाते समय बताया गया था कि नई लाइन से ग्रामीणों को बेहतर बिजली आपूर्ति हो सकेगी। शनिवार को खंभा पर लाइन डाले जाने पर पता चला है कि उनसे झूठ बोला गया है। लाइन मोबाइल टॉवर के लिए डाली जा रही है। वे गांव के अंदर से किसी भी सूरत में बिजली की उच्च क्षमता लाइन नहीं गुज़रने देंगे।दूसरी ओर टॉवर के इंचार्ज एके सिंह का कहना है कि टॉवर तक डाली जा रही लाइन का तार प्लास्टिक कोटेड है। इससे ग्रामीणों को किसी किस्म का खतरा नहीं है। अवर अभियंता हरवंश सिंह ने बताया कि यदि ग्रामीण लाइन डालने का विरोध कर रहे हैं, तो फिल्हाल इस पर काम नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर विभागीय अधिशासी अभियंता विरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी प्राप्त होने पर समस्या का शांतिपूर्वक हल निकाला जाएगा।