बस्ती (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने टैबलेट तथा लैपटाप बांटने के मामले में अंबिका प्रताप नारायण पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बच्चों में लैपटाप तथा टैबलेट बांटा जा रहा था, जो नियम विरूद्ध है, इन लोगों के विरुद्ध आर्दश आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया है, इन लोगों के विरुद्ध आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि प्राचार्य द्वारा बच्चों को लाइन में बैठाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया लैपटाप तथा टैबलेट का वितरण किया जा रहा था।
महेन्द्र
