टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल
अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना गभाना के हाइवे स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात्रि 2 बजे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन बच्चों समेत भाई-बहन घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, थाना मडराक के गांव सुडियावली निवासी मनोज कुमार शुक्रवार देर रात्रि में बाइक से अपनी बहन मंजू पत्नी ओमवीर निवासी पनिहारा अतरौली, भांजा रोहित, भांजी उमंग व शिवानी के साथ दिल्ली से मडराक लौट रहे थे। जैसे ही उनकी हाइवे एस्सार पेट्रोल पंप के पास पहुँची, तभी टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई।
इधर, सूचना पर पहुँची टोल प्लाजा की एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल रेफर कर दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। इसी बीच खबर पाकर घायलों के परिवार के सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।