Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाटापर्स के प्रवेश पर सेंट जेविएर्स में भारी छूट

टापर्स के प्रवेश पर सेंट जेविएर्स में भारी छूट

प्रबंधन व प्रधानाचार्य ने शिक्षकों तथा बच्चों को दी शुभकामनाएं

नई शिक्षा नीति के नवाचारित आयामों से बच्चों को होती है विषयों के चुनाव में सुविधा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। विद्यालय के प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को वर्ष भर निरंतर मिलने वाले मार्गदर्शन का परिणाम है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों में यहां के बच्चों ने अद्भुत परिणाम दिया है। इन बच्चों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से सेंट जेविएर्स स्कूल का प्रदर्शन हमें रोमांचित कर रहा है। हम अपने सभी फैकल्टी मेम्बर्स, प्यारे बच्चों, अभिभावकों व शुभचिंतकों को बधाई देते हैं। यह बात सेंट जेविएर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंतनगर की प्रधानाचार्य डॉ. परमिन्दर संधू ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि विद्यालय नई शिक्षा नीति के नवाचारित आयामों पर बल देता है, जिसके लिये बच्चों की क्षमतानुसार उनके विषय के चुनाव में उन्हें आसानी होती है और वे अपनी क्षमतानुसार बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में प्रशिक्षित एवं अनुभवी मनोचिकित्सक, काउंसलर और वेलनेस शिक्षक उपलब्ध हैं, जिनका बच्चों को सतत निर्देशन प्राप्त होता रहता है। प्रधानाचार्य ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए सेंट जेवियर्स स्कॉलरशिप की घोषणा करते हुए बताया कि नए शिक्षा सत्र में हमारे यहां कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले किसी भी जनपद तथा किसी भी बोर्ड (आईसीएसई, यूपीबोर्ड आदि) के जनपद टॉपर को 50 फीसद, किसी भी विद्यालय के टॉपर को 40 फीसद तथा 90 फीसद से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को 30 फीसद की स्कालरशिप (शुल्क में छूट) प्रदान कर दी जायेगी। उन्होंने अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुये अध्यापकों से अपील किया कि वे शिक्षा को विद्यार्थी के लिये बोझ न बनने दें, बल्कि अपने विषय को रोचक और सरल माध्यम से बच्चों तक पहुँचाने का प्रयास जारी रखें। स्कूल की प्रबंधक श्रीमती सुजैन दत्ता तथा सचिव सुमित दत्ता की तरफ से भी विद्यालय के सभी मेधावियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। इस मौके पर कोओर्डिनाटर दिवाकर तिवारी, अभिषेक गौतम, अभिषेक चक्रवर्ती, किसन एडवर्ड, प्रत्यूष राज, सिद्धांत मिश्रा, जावेद अहमद, हिमांशु शुक्ला, अनुजा सक्सेना, सिमरन सिंह, मुज्जमिल खान, शेख शमीम, फरखुन्दा आरिफ, वात्सल्य सिंह, ममता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

ये हैं हाईस्कूल के मेधावी

प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में स्कूल के 40 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नवनीत मिश्र 97.4 फीसद अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार अन्य मेधावियों में (नाम प्राप्तांक के घटते क्रम में) प्रज्जवल सिंह, हर्षिता मिश्रा, शिवम यादव, सोनी मिश्रा, मानस ओझा, प्रतीक्षा साहू, प्रज्ञा शुक्ला, मो. अर्श खान, वैष्णवी सिंह, शिवम तिवारी, शिवेंद्र प्रताप, आर्या सिंह, रितिका मिश्रा, देवकी नंदन यादव, साक्षी सिंह, ईशिता तिवारी, श्रेयांशी सिंह, सुधीर कुमार पाण्डेय, सूरज तिवारी, आराध्या सिंह, दिव्यांश सिंह, सार्थक, शिखर त्रिपाठी, लहर सिंह, शिवांश सिंह, गार्गी सिंह, रिद्धिमा पाल, रितिक शुक्ला, अंशिका सिंह, अमित तिवारी, अंकुर प्रताप सिंह, कोमल यादव, नैतिक तिवारी, साक्षी यादव, अथर्व तिवारी, विष्णु रंजन तिवारी, सरगम शुक्ला और हर्षिता श्रीवास्तव (90.2 फीसद) शामिल हैं।

ये हैं इंटर मीडिएट के मेधावी

प्रधानाचार्य के अनुसार, इंटर मीडिएट की परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक पाने वाले 18 मेधावियों में (नाम प्राप्तांक के घटते क्रम में) वरुण शुक्ला (97.2 फीसद), यश नेवटिया, अमृत राज सिंह, ग्रेसी शुक्ला, रिद्धि यादव, सूर्य कुमार शुक्ला, नीरज शुक्ला, किंजल शुक्ला, अंतरा सोनी, राम प्रताप सिंह, दुर्गा शंकर मिश्रा, अनन्या पाण्डेय, पूजा तिवारी, हर्षवर्धन वर्मा, रितिका शर्मा, सोनाली पाण्डेय, अनुश्रेया चौधरी तथा टीनू कालानी (90 फीसद) शामिल हैं।

हाईस्कूल व इंटर के विषय वार मेधावी

प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल में दो बच्चों नवनीत मिश्रा और सुधीर कुमार पाण्डेय ने कप्यूटर में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार हर्षिता मिश्रा ने सोशल साइंस में 99 तथा साइंस में 98, दिव्यांश सिंह ने मैथमेटिक्स में 98, प्रज्ज्वल सिंह व शिवम कुमार तिवारी ने हिंदी में संयुक्त रूप से 96 तथा प्रतीक्षा साहू ने अंग्रेजी में सर्वाधिक 96 अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार इंटर मीडिएट के विषयवार टापर्स में पालिटिकल साइंस में अमृत राज सिंह व साइकालोजी में उम्मी रिफाज ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। हिस्ट्री एंड जीओग्राफी में सूर्य कुमार शुक्ला (99), इकोनामिक्स व इंग्लिश में यश नेवटिया (99) तथा इंग्लिश में श्रेया पाण्डेय (99), एकाउंटेंसी में रिद्धि यादव (98) व कम्प्यूटर साइंस में (96), केमिस्ट्री में सुधांशु चौरसिया (97), बी.एसटी. में सोनाली पाण्डेय (96), बायोलोजी में हर्षवर्धन वर्मा (95) व हिंदी में (92), मैथमेटिक्स में आशीष पाण्डेय, यश नेवटिया व अमृत राज सिंह (सभी 95), तथा फिजिकल एजूकेशन में नीरज शुक्ला (95), फिजिक्स में आशीष पाण्डेय (92) अपने विषय के टापर हैं।

यह भी पढें : जेठ की दुपहरी में सड़क नाप रहे प्रत्याशी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular