टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर)
5 सितंबर को टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दिन को खास बनाने के लिए विविध सांस्कृतिक, खेलकूद और सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस विशेष दिन की शुरुआत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने गुरुओं को समर्पित कई शानदार प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अध्यापकों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। पूरा विद्यालय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा और माहौल भावनाओं से भर गया। छात्रों ने अपने अध्यापकों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा को रचनात्मक ढंग से व्यक्त किया, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अध्यापकों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यापक एवम अध्यापिकाओं ने गुब्बारा और डिस्पोजल गिलास पर आधारित कई मनोरंजक खेलों में शामिल हुए। इस दौरान सभी अध्यापकों ने खूब आनंद लिया और प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ भाग लिया। यह अनौपचारिक आयोजन अध्यापकों के बीच आपसी तालमेल को बढ़ाने वाला और हंसी-मजाक से भरा रहा।
शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर, विद्यालय के उन वरिष्ठ अध्यापकों का भी विशेष सम्मान किया गया, जिनका विद्यालय में 15 वर्ष से अधिक का योगदान रहा है। ऐसे कुल 13 अध्यापकों अनिल कुमार गुप्ता, फजल जाफरी, राशिद रिजवी, महेश कुमार गुप्ता, माधुरी सोनी, रेखा चौरसिया, रानी गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, भूपेंद्र कुमार सिंह, बृजभूषण मिश्रा, भुवनेश्वर तिवारी तथा प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह को विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली,संरक्षिका जहां आरा, सह-डायरेक्टर इंसा सैफ अली,और प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय प्रशासन ने इन वरिष्ठ शिक्षकों के दीर्घकालिक योगदान की सराहना की और उन्हें विद्यालय की प्रगति का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली,संरक्षिका जहां आरा, सह-डायरेक्टर इंसा सैफ अली,और प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने अपने विचार रखे। उन्होंने अध्यापकों के समर्पण की प्रशंसा की और उनके महत्व को रेखांकित किया। उनके अनुसार, “शिक्षक विद्यालय की रीढ़ होते हैं, और उनके निरंतर प्रयासों और योगदान से ही छात्रों का समग्र विकास संभव है।” इसके साथ ही, उन्होंने भविष्य के लिए विद्यालय और शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने कुशलतापूर्वक किया, जिनकी सराहना सभी ने की। प्रेरणादायक संबोधन और सम्मान समारोह के बाद एक विशेष सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने आपस में संवाद किया और अपने अनुभव साझा किए। सहभोज ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया, क्योंकि इस दौरान शिक्षकों के बीच हंसी-मजाक और यादगार क्षणों का आदान-प्रदान हुआ।
टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के इस विशेष कार्यक्रम ने अध्यापकों और छात्रों के बीच आपसी सम्मान और प्रेम को और मजबूत किया। यह आयोजन न केवल अध्यापकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर बना, बल्कि विद्यालय के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम भी साबित हुआ।

error: Content is protected !!