Saturday, January 17, 2026
Homeमनोरंजन'टाइगर 3' की शूटिंग के बीच सनराइज का लुत्फ उठाते नजर आये...

‘टाइगर 3’ की शूटिंग के बीच सनराइज का लुत्फ उठाते नजर आये सलमान खान

अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3 ‘ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर और कटरीना कैफ आईएसआई की एजेंट जोया हुमैनी के किरदार में नजर आने वाले हैं।फिल्म की शूटिंग इन दिनों तुर्की में चल रही है। इस बीच सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में सलमान खान सनराइज का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में बहुत ख़ूबसूरत नजारा है। सलमान खान की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की पहली सीरीज पहली किस्त ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज हुई थी। दूसरी ‘टाइगर जि़ंदा है’ 2017 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था।वहीं अब फिल्म की तीसरी क़िस्त का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमघरों में दस्तक देगी।फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular