Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशटमाटर और गाजर की फसलों में रोपाई कर किसान उठायें लाभ :...

टमाटर और गाजर की फसलों में रोपाई कर किसान उठायें लाभ : डॉ एके सिंह

– फसलों में रोग लगने पर फौरन करें दवा का छिड़काव

कानपुर (हि.स.)। नये साल का जनवरी महीना चल रहा है और इन दिनों टमाटर, मूली, गाजर और प्याज की फसलें तैयार हो रही हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि इन फसलों पर किसान उतना फायदा नहीं उठा पाते जितना होना चाहिये। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रोपाई का होता है और कीटनाशी का छिड़काव भी होना चाहिये। ऐसे में किसानों को चाहिये कि लाभ उठाने के लिए इन सभी फसलों का बेहतर प्रबंधन करें। यह बातें रविवार को सीएसए के वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कही।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के प्रसार निदेशालय के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टमाटर की नवम्बर माह में नर्सरी लगाई जाती है जबकि माह जनवरी में रोपाई होती है। उन्होंने कहा इस समय किसान भाई प्रत्येक 10 दिन बाद हल्की सिंचाई करते रहें। टमाटर के खेत में खरपतवार बिल्कुल नहीं होने दे। इन्हें समय-समय पर निकालते रहें। पुरानी फसल में यदि फल छेदक का संक्रमण हो जाए तो खराब फलों को तुरंत तोड़कर नष्ट कर दें। अधिक संक्रमण की स्थिति में 0.1 प्रतिशत मैलाथियान या 0.1 प्रतिशत थायोडान 15 दिन के अंतराल पर छिड़के। इसी प्रकार से किसान भाई मिर्च की रोपाई भी इसी माह में करते हैं। उन्होंने बताया कि सर्दियों में 10 से 17 दिन बाद हल्की सिंचाई करते रहें। जिससे फूल फल नहीं गिरते हैं वह फसल पाले से भी बच जाती है।

डॉ सिंह ने बताया कि जनवरी माह में प्याज की रोपाई भी करते हैं। किसान भाई उचित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें तथा ध्यान रहे की रोपाई सायंकाल के समय करना उचित रहता है। रोपाई के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करें। उन्होंने बताया कि मूली और गाजर जनवरी से फरवरी तक किसान भाई लगा सकते हैं। यह फसल 40 से 70 दिन में तैयार हो जाती है। इसके लिए जापानी व्हाइट मूली की प्रजाति अच्छी होती है। मूली गाजर को तैयार होने पर उखाड़ने से 02 से 03 दिन पहले हल्की सिंचाई करें। इन फसलों को उखाड़ने में देर न करें। क्योंकि देर से इनकी गुणवत्ता खराब हो जाती है तथा मूल्य भी कम मिलता है। इसी प्रकार से किसान भाई राजमा की भी बुवाई कर सकते हैं राजमा की बुवाई के लिए 120 से लेकर के 140 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है।

बताया कि राजमा की उन्नत प्रजातियां जैसे अंबर, पीडीआर 14, मालवीय 15, मालवीय 137 उचित है। उन्होंने किसान भाइयों को सलाह दी है कि इन फसलों की रोपाई एवं बुवाई करके किसान भाई अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।

अजय

RELATED ARTICLES

Most Popular