Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशझांसी : कटेरा अधिशासी अधिकारी के साथ चेयरमैन व गुर्गों ने की...

झांसी : कटेरा अधिशासी अधिकारी के साथ चेयरमैन व गुर्गों ने की मारपीट

– सीओ बोले मामला दर्ज, होगी विधिक कार्रवाई

झांसी (हि.स.)। कटेरा पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन ने कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गों पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चेयरमैन व उनके गुर्गों द्वारा विगत 3 वर्षों से उनका उत्पीड़न किया जा रहा था। बीते रोज उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में मऊरानीपुर सीओ ने विधिक कार्रवाई की बात कही है।
देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर के नगर पंचायत कटेरा के अधिशासी अधिकारी राम बदन सिंह ने कटेरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कटेरा पंचायत के चेयरमैन मधुकर शाह व उनके गुर्गों द्वारा विगत 3 वर्षों से टेंडरों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। बीते रोज अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान कटेरा चेयरमैन व उनके 4 गुर्गों द्वारा उनके साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के बाद अधिशासी अधिकारी काफी भयभीत है। रविवार को पुलिस से मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इस घटना को अधिशासी अधिकारी ने रोते हुए कल के दिन को कटेरा के इतिहास का काला दिन बताया।
बोले सीओ, मामला दर्ज, होगी विधिक कार्रवाई इस संबंध में सीओ मऊरानीपुर मनीष सोनकर ने बताया कि अधिशासी अधिकारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular