ज्येष्ठ माह के आखिरी चौथे बड़े मंगलवार पर मनसापूरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार, भंडारा

वाराणसी (हि.स.)। ज्येष्ठ माह के चौथे एवं अंतिम बड़े मंगलवार पर हनुमान सेना के आह्वान पर मैदागिन भारतेंदु पार्क में स्थित मनसापूरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। हनुमत प्रभु का विधिवत पूजन अर्चन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

इससे पहले पार्क में नियमित टहलने वाले भक्तों के सहयोग से श्री हनुमान सेना के संरक्षक विजय कपूर, सुधीर सिंह, मुकेश जायसवाल, सुमित सराफ के नेतृत्व में मनसापूरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। सेवईत आनंद कुमार ने मनसापूरण हनुमान जी का सिंदूर लेपन के बाद सुगंधित फूलों और माला से श्रृंगार किया। पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं के साथ भव्य रूप से सुसज्जित किया। सुबह 7:30 बजे प्रत्येक मंगलवार की भांति हनुमान सेना के सदस्यों एवं पार्क में टहलने वाले सैकड़ों भक्तों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। इसमें महिलाओं ने भी भागीदारी की।

श्रीधर/दिलीप

error: Content is protected !!