ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा शाही ईदगाह में सर्वे वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के शाही ईदगाह में ज्ञानवापी परिसर की तरह वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे जुड़ी याचिका हाई कोर्ट में लंबित है, इसलिए हाई कोर्ट ही इस पर विचार करेगा।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जुलाई में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह के साइंटिफिक सर्वे की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

संजय/संजीव

error: Content is protected !!