Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर : अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जौनपुर : अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जौनपुर (हि.स.)। चन्दवक थाना पुलिस ने बीतीरात को अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो कार, एक मोटर साइकिल बरामद की है।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. सजंय सिंह ने बताया कि हिसामपुर हरिजन बस्ती के पास से चन्दवक थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वाराणसी निवासी आदित्य सिंह, मीरजापुर निवासी प्रदीप पटेल और गाजीपुर निवासी हिमांशु सिंह चौहान के रुप में हुई है।

इन सभी बदमाशों के खिलाफ वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य राज्यों के थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमा दर्ज है। सभी को जेल भेजते हुए फरार अपराधी जूली की तलाश की जा रही है।

विश्व प्रकाश

RELATED ARTICLES

Most Popular