Friday, January 16, 2026
Homeमनोरंजनजॉन अब्राहम के बाद टेलीविजन क्वीन एकता कपूर भी हुईं कोरोना संक्रमित

जॉन अब्राहम के बाद टेलीविजन क्वीन एकता कपूर भी हुईं कोरोना संक्रमित

पूरे देश के साथ -साथ कोरोना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी तेजी से पैर पसार रहा है।आज सुबह ही अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब टेलीविजन क्वीन एकता कपूर भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

एकता ने लिखा-‘सभी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील करती हूँ जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं।

एकता कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं। गौरतलब है,पिछले कुछ दिनों में सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर कोरोना के शिकार हो चुके हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना महामारी ने एक बार फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

RELATED ARTICLES

Most Popular