लखनऊ(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा पार्टी ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार को ट्वीट कर लिखा, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।
इसी तरह सपा पार्टी की ओर से भी ट्वीट कर लिखा कि भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समस्त देशवासियों को आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है।
मोहित/पदुम नारायण
