जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर याचिका वापस ली
नई दिल्ली (हि.स.)। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर एक याचिका पटियाला हाउस कोर्ट से वापस ले ली है। एडिशनल सेशंस जज चंदर जीत सिंह ने जैकलीन को याचिका वापस लेने की अनुमति दी।
जैकलीन ने याचिका दायर करके मीडिया को लिखे गए सुकेश चंद्रशेखर के पत्रों को अपनी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इन पत्रों को मीडिया में जारी करने पर रोक लगाने की मांग की थी। ये पत्र मीडिया के जरिये सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। इससे जैकलीन को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा।
इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज जमानत पर है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 15 नवंबर, 2022 को जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दी थी। 31 अगस्त, 2022 को कोर्ट ने जैकलीन फर्नाडीज के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 17 अगस्त, 2022 को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को आरोपित बनाया गया था। ईडी इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है।
संजय/सुनीत