‘जेलर’ का काम पूरा कर रजनीकांत आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे हिमालय
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘जेलर’ काफी चर्चा में है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को पूरा करने के बाद रजनीकांत कुछ शांति के लिए हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जेलर’ से जुड़े सारे काम निपटाने के बाद रजनीकांत 6 या 7 अगस्त को अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकलेंगे।
रजनीकांत का आध्यात्म से गहरा रिश्ता है। हर फिल्म के बाद रजनीकांत मन की शांति के लिए हिमालय चले जाते हैं। लेकिन 2010 में कुछ चिकित्सीय कारणों से उन्हें हिमालय जाने की यह परंपरा बंद करनी पड़ी। 2018 में उन्होंने फिल्म ‘काला’ और ‘2.0’ के बाद अपनी आध्यात्मिक यात्रा फिर से शुरू की।
कोविड के कारण इसमें फिर दो साल के लिए ब्रेक लग गया। अब ‘जेलर’ की शूटिंग पूरी होने के बाद रजनीकांत अपनी मानसिक शांति के लिए हिमालय चले जाएंगे। ये एक बेहतरीन एक्शन फिल्म होने वाली है। ‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, मिर्ना मेनन, योगी बाबू और विनायकन प्रमुख भूमिका में हैं।
रजनीकांत को यात्रा करना बहुत पसंद है। कुछ दिन पहले वह छुट्टियां मनाने मालदीव गए थे। इसके बाद वह ‘जेलर’ के ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई लौट आए। ‘जेलर’ के अलावा रजनीकांत की दूसरी फिल्म जिसने लोगों का ध्यान खींचा है वह है स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘लाल सलाम।’ इस फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत करेंगी।
लोकेश चंद्रा/संजीव