जेपी गेस्ट हाउस के मैनेजर और संचालक जेल भेजे गये, महिलाओं के कपड़े बदलते वक्त किये थे वीडिया रिकार्डिंग

वाराणसी (हि.स.)। जेपी गेस्ट हाउस में ठहरीं महिलाओं और लड़कियों के कपड़े बदलने की वीडियो रिकार्डिंग किए जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपित संचालक व प्रबंधक से रविवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। आरोपितों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जांच के दौरान वीडियो रिकार्डिंग किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद डीवीआर भी कब्जे में लिया गया था। गेस्ट हाउस के कैमरों में महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर कैद होने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की संस्था के लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया था। गेस्ट हाउस संचालक प्रदीप कुमार व प्रबंधक राजकुमार के खिलाफ महिलाएं मुखर रहीं।

पश्चिम बंगाल की एक संस्था के 174 सदस्य बीते शुक्रवार को वाराणसी भ्रमण पर आए थे। इनमें 20 महिलाएं व अन्य छात्राएं थीं। सभी जेपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। उन्होंने डारमेट्री भी बुक कराया था। गेस्ट हाउस में सुरक्षा की दृष्टि से जगह- जगह कैमरे लगाए गए हैं। डारमेट्री में भी कैमरा लगा हुआ है। संस्था के मुखिया ने शनिवार को गेस्ट हाउस के प्रबंधक से अनुरोध किया था कि छात्राओं व महिलाओं के कपड़े बदलते समय कैमरे बंद कर दिए जाएं। उसने ऐसा नहीं किया और महिलाओं व छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। इस पर छात्राओं ने एनजीओ के लोगों से शिकायत की। एनजीओ के लोगों ने गेस्ट हाउस के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे मैनेजर से आपत्ति जताई तो उसने कहा कि सीसीटीवी कैमरा बंद है। एनजीओ से जुड़े लोगों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर सिगरा थाने की पुलिस जेपी गेस्ट हाउस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो छात्राओं का आरोप सही निकला। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक प्रदीप कुमार यादव और मैनेजर राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीधर

error: Content is protected !!