जेके लोन अस्पताल में एक दिन में नौ बच्चों की फिर हुई मौत

पिछली साल एक माह में 100 से ज्यादा बच्चों ने तोड़ा था दम

राज्य डेस्क

जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले का जेके लोन अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आने लगा है। एक दिन में इस अस्पताल में 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि यह वही अस्पताल है जहां पिछ्ले साल एक ही महीने में 100 से ज्यादा बच्चों ने दम तोड़ा था। इसके बाद इस मामले ने देशभर में तूल पकड़ा था। उस समय अशोक गहलोत सरकार पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था। इधर, एक बार फिर मामला उजागर होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों को नवजात शिशुओं के उपचार के प्रति विशेष गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए है। मंत्री शर्मा ने 9 शिशुओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की प्रारंभिक जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। साथ ही कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जे.के.लोन अस्पताल में 9 शिशुओं की मृत्यु की सूचना पर रिपोर्ट तलब की। इस रिपोर्ट के अनुसार बताए गए 9 शिशुओं में से 3 नवजात शिशु मृत अवस्था में लाए गए तथा 3 नवजात की मृत्यु जन्मजात बीमारी के कारण हुई है। बाकी 3 नवजात शिशुओं की मृत्यु चिकित्सकों के अनुसार सीओटी के कारण हुई है।
जे.के. लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा के चिकित्सा अधीक्षक ने अपने रिपोर्ट में बताया कि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले 9 बच्चों की 10 दिसंबर को मृत्यु हुई है। इनमें से 3 बच्चे अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाये गये थे और उनके परिजनों को तत्काल ही इस संबंध में सूचित कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त 3 बच्चे जन्मजात विकृतियों से ग्रस्त थे। शेष 3 बच्चों की सीओटी के कारण मृत्यु हुई है। शिशु रोग विषेषज्ञों के अनुसार बच्चे को घुटन की स्थिति में दुध पिलाते समय हुई त्रुटि सहित अन्य कारणों को सीओटी के कारण मृत्यु माना जाता है। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि उपचार में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!