Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयजेके भाजपा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन हुए जितेन्द्र सिंह

जेके भाजपा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन हुए जितेन्द्र सिंह

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी देश में तेजी के साथ बढ़ रही है और एक दिन पहले देश में इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार कर गया। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण ने अब तक कई राजनीतिक से लेकर फिल्मी हस्तियों तक को अपनी चपेट में चुका है। जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविन्द्र रैना के कोविड-19 पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “जब से पता चला कि जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उसके बाद मैं आज 4 बजे तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन में चला गया हूं। वह हमारे साथ 12 जुलाई को श्रीनगर से बांदीपुरा तक साथ में थे।“
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित 17,989 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान पूरी तरह ठीक हो गए जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.02 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,989 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरीके से मुक्त हुए हैं। अब तक कुल 5,72,280 लोग कोरोना संक्रमण से छुटकारा पा चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 3,11,858 सक्रिय मामले हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार 9,08,258 हो गई है। देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है जबकि दादर नगर हवेली और दमन दीव तथा लद्दाख में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular