वाराणसी, (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर कमच्छा में स्थित एक साड़ी के कारखाने में भीषण अगलगी की घटना में चार लोगों के जिंदा जलने की घटना के बाद फायर बिग्रेड ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सतर्क है।
डीजी फायर अविनाश चन्द्र के नेतृत्व में रविवार को छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में आग लगने का मॉक ड्रिल किया गया। इसमें फायर कर्मियों ने पूरे उपकरणों के साथ आग बुझाने का जीवंत प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल में डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे, सीएफओ अनिमेष सिंह ,इंस्पेक्टर कैंट ,चौकी प्रभारी नदेसर सहित पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया। डीजी फायर के अनुसार अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान कैसे आग पर काबू पाया जाता है और लोगों को भी कैसे बचाव करना है, मॉक ड्रिल में बताया गया। लोगों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारियां दीं गई। बताते चले,अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत पूरे प्रदेश में 14 से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी के प्रति जागरूक करना है। बताया जा रहा है कि जागरुकता ही आग से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। घरों में सबसे अधिक आग की घटनाएं वायरिंग में शार्ट सर्किट से होती हैं। घर की वायरिंग पुरानी हो गई हो तो बदलवाने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्मोक अलार्म सिस्टम लगवाने के लिए भी कहा जाता है, जिससे यदि आग लग भी जाए तो तुरंत ही पानी डालकर आग बुझा सकें।
श्रीधर
