जुलाई-सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा 37.28 फीसदी बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये
नई दिल्ली (हि.स.)। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। मैगी और कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर में शुद्ध मुनाफा 37.28 फसदी बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 661.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 37.28 फसदी बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 9.43 फीसदी बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये रही थी।जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 फीसदी बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मुताबिक नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.33 फीसदी बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपये रही थी। इसका निर्यात 9.56 फीसदी घटकर 185.80 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 205.45 करोड़ रुपये था। इसके अलावा परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 फीसदी बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपये रही।
प्रजेश/सुनीत