जी-सोनी के विलय को एनसीएलटी की मंजूरी, बनेगी 10 अरब डॉलर की मीडिया कंपनी

मुंबई/नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के विलय को मंजूरी दे दी है। इस विलय को लेकर दायर सभी आपत्तियों को भी खारिज कर दिया गया है।

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने गुरुवार को दोनों कंपनियों के विलय की मंजूरी देकर 10 अरब डॉलर की मीडिया कंपनी के अस्तित्व में आने का रास्ता खोल दिया है। ये अपने क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी। एच. वी. सुब्बा राव और मधु सिन्हा की पीठ ने इस विलय को लेकर दायर सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। इससे पहले न्यायाधिकरण ने 11 जुलाई को कई कर्जदाताओं की आपत्तियां सुनने के बाद विलय पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

दिसंबर 2021 में जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स अपने कारोबार का विलय करने पर सहमत हुई थीं। दोनों कंपनियों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) जैसे नियामकों से अनुमति प्राप्त करने के बाद विलय को मंजूरी देने के लिए न्यायाधिकरण से संपर्क किया था।

प्रजेश शंकर/दधिबल

error: Content is protected !!