Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजीडीए का दो दिवसीय प्रोपर्टी व लोन मेला मंगलवार से, प्रोपर्टी खरीदने...

जीडीए का दो दिवसीय प्रोपर्टी व लोन मेला मंगलवार से, प्रोपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका

गाजियाबाद (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने आज से अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन परिसर में दो दिवसीय 12 एवं 13 अक्टूबर को प्रॉपर्टी व लोन मेला लगाने जा रहा है, जिसकी सभी की तैयारी पूर्ण कर ली है। मेले में प्रॉपर्टी की बिक्री ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। मेले के दौरान विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे,ताकि जरूरत मंद होम लोन की सुविधा प्राप्त कर सकें।

जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने बताया कि अपर सचिव सीपी त्रिपाठी को मेले के दौरान ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के अंतर्गत लाटरी के माध्यम से प्रॉपर्टी की नीलामी कराए जाने का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य नगर नियोजक को निर्देश दिए हैं कि मेले के दौरान संपत्तियों से संबंधित ले आउट व साइट प्लान आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वित्त नियंत्रक को विभिन्न बैंक शाखाओं के साथ तालमेल स्थापित करने के आदेश दिए है।

प्रभारी मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में विक्रय की जाने वाली रिक्त संपत्तियों को आवंटन से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराए। इसके साथ साथ स्थलीय निरीक्षण के साथ ले आउट, साइट प्लान आदि का विवरण एवं भवनों का डिस्पले स्थल पर प्रदर्शित कराते हुए अधीनस्थ स्टॉफ की तैनाती सुनिश्चित करें। प्रभारी स्टोर को मेला स्थल पर आवंटियों के बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular