Tuesday, January 13, 2026
Homeअन्यजीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों का राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को नई दिल्ली में

जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों का राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को नई दिल्ली में

नई दिल्ली (हि.स.)। वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग सभी राज्य एवं केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संरचनाओं के प्रवर्तन प्रमुखों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार, 04 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित कर रहा है।

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी और मुख्य भाषण देंगी। सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होंगे।

सम्मेलन में जीएसटी चोरी का मुकाबला, नकली चालान-प्रक्रिया से निपटना, सर्वोत्तम अभ्यास साझा करना, तालमेल को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी और डेटा का लाभ उठाना और व्यवसाय करने में आसानी को संतुलित करना जैसे विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

मंत्रालय का कहना है कि सम्मेलन सहकारी संघवाद की भावना को अपनाते हुए यह सम्मेलन केंद्र और राज्य जीएसटी प्रवर्तन अधिकारियों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, आपसी सीख को बढ़ावा देने और सामूहिक रूप से जीएसटी प्रशासन को मजबूत करने के एक मूल्यवान मंच के रूप में कार्य करता है।

अनूप/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular