Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयजीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में

जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में

नई दिल्ली (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में होगी। इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा कोविड एसेंशियल्स पर रियायती दरों की समीक्षा की जा सकती है। वित्त मंत्रालय ने देर रात ट्वीट कर बैठक की तारीख के बारे में जानकारी दी।

जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक 12 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। इस बैठक में विभिन्न कोरोना एसेंशियल्स पर कर की दरों में 30 सितंबर तक के लिए कटौती की गई थी। इसके अलावा रेमेडिसविर एवं टोसीलिजुमैब जैसी कोरोना दवाओं के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स सहित अन्य कोविड-19 एसेंशियल्स पर जीएसटी दरों में कटौती की गई थी।

माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 17 सितंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व के नुकसान के लिए मुआवजे, कोविड-19 एसेंशियल्स पर दरों की समीक्षा और कुछ वस्तुओं पर इन्वर्टेड ड्यूटी को लेकर चर्चा हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular