Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मेरठ (हि.स.)। जिला जज दिनेश कुमार, जिलाधिकारी के. बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान बंदियों से जेल प्रशासन की ओर से मिलने वाले भोजन, पेयजल आदि सुविधाओं की जानकारी ली।

जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी ने मंगलवार को जिला कारागार के भ्रमण के दौरान बच्चा जेल, महिला बैरक, पाकशाला आदि का निरीक्षण किया। जेल अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अधिकारियों के अचानक जेल का दौरान करने के हडकंप की स्थिति बनी रही। अधिकारियों ने कारागार में निरुद्ध महिला-पुरुष बैरकों, भोजनालय, चिकित्सालय, वाचनालय समेत तमाम बंदियों के कार्यों को देखा। महिला व पुरुष बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।

उन्होंने बंदियों से जेल प्रशासन की ओर से मिलने वाले भोजन, पेयजल आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जेलकर्मियों से भी बंदियों को दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। जेल अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने को कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular