जिला जज के साथ डीएम व एसपी ने किया जेल का निरीक्षण, चार सीसीटीवी कैमरे खराब
बागपत (हि.स.)। जिला जज के साथ जिलाधिकारी और एसपी ने बुधवार को बागपत जिला जेल का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध चीजे बरामद नही हुई। छापेमारी के बाद जिला जेल में हड़कंप मच गया। जेल में चार सीसीटीवी चलते नही मिले जिसे ठीक कराने के अधिकारियों ने जिला जेल के अधिकारियों को निर्देश दिए। बुधवार को जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने जेल निरीक्षण किया और जेल प्रशासन को बंदियों के रख रखाव ओर जेल में साफ सफाई के निर्देश दिए। बागपत जिला जेल उस समय सुर्खियों में आ गई थी। जब 2018 में पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें जेलर समेत कई अधिकारीयो को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद भी जेल में हालात नहीं सुधरे थे। तीन माह पहले भी कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने छापेमारी कर जेल से 02 मोबाइल, वाईफाई मॉडम समेत अन्य सामान बरामद किये थे। लेकिन घटना के बाद से अधिकारियों की जिला जेल में छापेमारी और निरीक्षण जारी है लेकिन कोई भी आपत्तिजनक चीज नही मिली।गौरतलब है कि अगस्त माह में आईजी रेंज मेरठ ने बागपत जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर जेल में छापेमारी की थी। इस दौरान बैरकों में बंदियों की भी तलाशी ली गई थी।