जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत
मेरठ (हि.स.)। चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिला जेल के बाथरूम में बंद घायल अवस्था में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सेप्टीसीमिया सामने आया।
भामौरी गांव निवासी जयवीर के खिलाफ वर्ष 1997 में सरधना में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें वह पहले जेल चला गया था और बाद में जमानत पर जेल से बाहर आ गया। कुछ माह पहले उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किए गए थे। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। 19 मई को सरधना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। तभी से वह जिला कारागार में बंद था। गुरुवार की सुबह जयवीर बाथरूम में पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट लगी थी। पता चलते ही जेल प्रशासन ने जयवीर को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मेडिकल पुलिस ने जयवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को आई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण सेप्टीसीमिया सामने आया है।
सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया के अनुसार, बंदी का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। जिला कारागार के डिप्टी जेलर राकेश वर्मा के अनुसार, जयवीर को चोरी के मामले में जेल में बंद कराया गया था, जो बाथरूम में पड़ा मिला। आशंका है कि वह बाथरूम में पैर फिसलने के कारण गिरा होगा, जिससे सिर में चोट लग गई होगी। वह बीमार भी था।
भामौरी के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार के अनुसार, जयवीर नशे का आदी था। पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे। जयवीर के दो भाई सरधना में रहते हैं। जयवीर ने गांव का मकान भी बेच रखा था और फिलहाल वह गांव में शहीद स्मारक में बने एक कमरे में रह रहा था।
कुलदीप/मोहित