जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल ने शुक्रवार को तहसील उतरौला का निरीक्षण किया
Mसंवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर) जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल ने शुक्रवार को तहसील उतरौला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में दो राजस्व कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्ष्पष्टीकरण तलब किया ।निरीक्षण में वसूली राजस्व वार व अभिलेखागार सहित वरासत व नकल खतौनी वृस्तित निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी बलरामपुर ने निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर की साफ सफाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए अभियान चलाकर परिसर की सफाई करवाने का मातहतों को निर्देश दिया।डीएम ने वसूली के बारे में विस्तृत निरीक्षण करते हुए मत्स्य सहित अन्य लगानों के बारे में जानकारी हासिल की।पांच पुराने वादों की पत्रावलियों का अवलोकन किया राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया व वरासत फीडिंग की जानकारी हासिल की।डीएम ने नकल खतौनी में अंश निर्धारण की त्रुटि को ठीक कराने की भी बात कही गई।डीएम ने सभी राजस्व पटलों को शासन की योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया गया।डीएम ने तहसील अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता सुनवाई में आए प्रार्थना पत्रों का सही व गुणवत्ता परक तरीके से निस्तारण करें।डीएम ने नगर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया और जर्जर भवन की स्थिति से रूबरू हुए और शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नगर के किसी अन्य विद्यालय में कक्षाओं के संचालित करने का आश्वाशन दिया और भूमि हस्तान्तरण की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण कराने की बात कही।बालिका इंटर कालेज के बगल स्थिति नगर पालिका की भूमि पर छात्राओं की असुविधाओं को देखते हुए साइकिल स्टैंड बनाए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार,तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति,नायब तहसीलदार राजीव वर्मा व प्रतिमा मौर्या समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
डीएम के प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर तहसील प्रशासन ने साफ सफाई व रंगाई पुताई कराए गए लेकिन बीती रात बारिश के चलते जल निकासी न होने के कारण तहसील परिसर में जगह जगह पानी जमा रहा।जो एक सप्ताह से तहसील प्रशासन द्वारा की गई साफ सफाई व्यवस्था पर पानी पड़ गया।मुआयना समाप्त होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।