Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने 'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति...

 जिलाधिकारी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति गठित की

हरदोई (हि.स.)। शासन की मंशानुसार ‘मेरी माटी-मेरा देश’ व ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मनाया जाएगा। इसके साथ ही शिलाफलकम स्मारक का निर्माण पंच प्रण, वसुधा वन्दन वीरों का वन्दन, ध्वजारोहण आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरूवार को दी।

उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति में उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी0के0सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रतिमा वर्मा को सदस्य बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि समिति ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा अभियान को जनपद में सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम तैयार करना, सम्बन्धित विभागों को अवगत कराना एवं सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं के साथ बातचीत कर उपरोक्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित कराने तथा आम-जनमानस को कार्यक्रम के प्रति जन-जागरूक कर इस सम्बन्ध में समिति द्वारा प्रतिदिवस मुख्य विकास अधिकारी को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।

अम्बरीष /मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular