कानपुर(हि.स.)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद के गेंहू क्रय केंद्रों का गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने नौबस्ता गल्ला मंडी में बनाए गए गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदारी संभाल रहे अफसरों से पूछताछ की।
जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पहले से ही किसानों से सम्पर्क करने के दिये निर्देश। मंडी में 2 क्रय केंद्र यू0पी0एस0एस0, एक क्रय केंद्र पी0सी0यू0 तथा एक गेंहू क्रय केंद्र आर0एफ0सी0 का खुला है। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले।
इसके बाद जिलाधिकारी मझावन स्थित पीसीएम के गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान केंद्र में काफी अव्यवस्था पर केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान गोदाम में काफी गन्दगी मिली तथा केंद्र परिसर में भी गन्दगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए शाम तक सफाई कर फोटो भेजने के निर्देश दिये। इस तरह की गंदगी दोबारा मिलने पर केन्द्र प्रभारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
महमूद/मोहित
