जिलाधिकारी ने काशीराम अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से की बात


कानपुर। काशीराम अस्पताल में स्टॉफ की लापरवाही और एक ही दिन में पांच कोरोना मरीजों की मौत को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी का पारा हाई है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने एक बार फिर काशीराम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गये और सख्त हिदायत दी कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले। इसके साथ ही कहा कि पांच कोरोना मरीजों की मौत पर चार डाक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी की रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। अभी भी अगर लापरवाही बरती गयी तो आगे इसी तरह की कार्यवाहियां होती रहेंगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से बात भी की और इलाज की व्यवस्था के बारे में पूछा। 

जिलाधिकारी आलोक तिवारी गुरुवार सुबह अचानक कांशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से वार्डों का हाल देखा। साथ ही अस्पताल के स्टाफ की जानकारी कर मरीजों से भी बात की। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि लापरवाही पर अस्पताल के चार डॉक्टरो को बर्खास्त करने की रिपोर्ट भेजी गई है। इसके साथ ही वर्तमान समय मे अस्पताल में इलाज ठीक से किया जा रहा है। जिस पर मरीजों ने भी संतुष्टि जताई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आगे भी लापरवाही के मामले सामने आएंगे तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!