Thursday, January 15, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलजाली नोट बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत पांच गिरफ्तार

जाली नोट बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत पांच गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के कमिश्नरेट ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए मास्टर माइंड समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस को 81550 रुपये के जाली नोट बरामद हुए है।

डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बुधवार को इस संबंध में प्रेसवार्ता कर बताया कि ताल कटोरा थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की सयुंक्त टीम ने आलमनगर फ्लाईओवर के पास जाली नोटों की तस्करी करने जा रहे गिरोह के मास्टर माइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सलमान उर्फ आफताब,मो. मुबस्सिर, सावेज खा, अरबाज खान,और राहुल सरोज है। इनके पास से पुलिस को 81550 रुपये के नकली नोट बरामद किया है। अभियुक्त सलमान का एक गिरोह है, जिसमें पकड़े गए सभी अभियुक्त सक्रिय सदस्य है। यह लोग रिफा कॉलोनी हसियामऊ में किराये के कमरे में रहकर नकली करंसी बनाने का काम होता था।

दस हजार के बदले देते थे 60 हजार

पकड़े गए अभियुक्त बाजार और वेंडरों को चलाने के लिए दस हजार रुपये के असली नोट की एवज में 60 हजार रुपये देते थे। नोट छापने का काम सलमान और मुबस्सिर का और कटिंग अरबाज करता था। नोटों पर लगने वाले सुरक्षा धागा के स्थान पर ग्रीन ग्लिटर टेप व ग्लू लगाने का कदीर और युसुफ करते थे। नोट छापने वाली प्रिंटर को खरीदने का पैसा राहुल करता था और नोट छापने वाला कागज भी खरीदने के लिए पैसा भी उपलब्ध करता था। सावेज और जमील काम वेंडर्स अथवा पार्टी से मिलाने का काम करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular