जालसाज संजय शेरपुरिया के ठिकानों से ईडी को मिले दस्तावेज

लखनऊ (हि.स.)। जालसाजी के आरोप में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा गिरफ्तार किए गए जालसाज संजय राय ‘शेरपुरिया’ पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिंकजा कसा है। पूछताछ में मिले साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने संजय के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली से आई ईडी की टीम ने सोमवार देर रात को ही संजय के कई ठिकानों में छापेमारी की थी। गुजरात, दिल्ली, गाजीपुर, बनारस और लखनऊ से जुड़े तमाम संपत्तियों के दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। इतना ही नहीं उसके द्वारा बनाए गई संस्था यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन एवं पांच कंपनियों से जुड़े कई दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। बैंक पासबुक, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव और मोबाइल के अलावा तमाम राजनेताओं के साथ फोटो और कुछ डायरियां हाथ लगी हैं।

बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के गोमतीनगर से संजय शेरपुरिया को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि वह भाजपा में अपनी पकड़ बताकर लोगों से ठगी करता था। इतना ही नहीं उसने एक एनजीओ भी बना रखा है, जिसके जरिए वो अपने धन को वायरे-न्यारे करता था। उसने दिल्ली में एक बंगला भी बना रखा है।

दीपक/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!