जान हथेली पर लेकर रिक्शा दौड़ा रहे चालक.

गोंडा : ई रिक्शा सभी के लिए सुविधाजनक साधन है. इससे हम कुछ ही मिनटों में अपने स्थान तक पहुंच जाते हैं. लेकिन हमारी राह को आसान बनाने वाला यही ई रिक्शा वाहन हम सभी के लिए कई जगहों पर हादसे का सबब बन जाता है. ज्यादा कमाई करने के चलते रिक्शा चालक दोनों तरफ़ की सीटों को मिलाकर देखा जाए तो मात्र चार लोगों के बैठने की छोटी सी जगह में लगभग 8 से 10 सवारी बैठा लेते हैं. जिससे कई बार ओवर लोड सवारी हो जाने पर रिक्शे पलट जाने से हादसे हो जाते हैं. हादसे में कभी–कभी तो कइयों की जान तक चली जाती है. और कई घायल हो जाते हैं. समाचार पत्र में छपे इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही है. ये तस्वीर एलबीएस चौराहे के पास झंझरी ब्लॉक जाने वाली रोड की है. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि रिक्शे पर महिलाओं के साथ नन्हें मुन्हें छोटे बच्चे भी उनकी गोद में बैठे हुए हैं. इसी तरह से ओवर लोड वाहन हादसे का कारण बनते हैं.

Written By : Divyansh Kasaudhan

error: Content is protected !!