जानें, UP के किस हिस्से में जल्द बारिश होने की संभावना

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। यूपी में सर्दी से पहले बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 19 अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही और बारिश का अनुमान है। बारिश लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में हो सकती है। माना जा रहा है कि बारिश के बाद हल्की सर्दी का एहसास भी हो सकता है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं दिल्ली में भी शनिवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता ’खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 244 रहा। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ’अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ’संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच को ’मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ’खराब’, 301 से 400 के बीच को ’बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ’गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ व्रत 24 को, जानें चांद निकलने का समय व पूजा-विधि

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!