जानिए कौन हैं भूमि पूजन कराने वाले प्रो. राम नारायण द्विवेदी

संवाददाता

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रोफेसर व काशी विद्वत परिषद के मंत्री प्रो. राम नारायण द्विवेदी की अगुवाई में तीन पंडितों के समूह ने कराई। द्विवेदी, बांदा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर केन नदी किनारे आबाद अछरौड़ गांव के किसान शिवनाथ प्रसाद द्विवेदी के बेटे हैं। उन्होंने 6वीं कक्षा तक गांव में ही शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वह काशी चले गए। वहां ज्योतिषाचार्य शुकदेव मिश्र (अब शुकदेवानंद सरस्वती) के सानिध्य में आगे की पढ़ाई की। समय के साथ ही उन्होंने संस्कृत में दक्षता हासिल कर ली। उनका नाम संस्कृत विद्वानों में शुमार हो गया। उनकी विद्वता को देखते हुए उन्हें काशी विद्वत परिषद में मंत्री पद से नवाजा गया। वह अब भी इसी पद पर हैं। साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में व्याकरण के आचार्य हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की भूमि पूजा के लिए नामित तीन पुजारियों का मार्गदर्शन रामनारायण द्विवेदी को ही सौंपा गया। लगभग 40 मिनट की पूजा में उन्होंने यह काम बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पूजा में सर्वदांगिनी वैदिक ब्राह्मणों ने गणपति पूजन से शुरुआत कराई। पैतृक गांव अछरौड़ में पिता शिवनाथ प्रसाद द्विवेदी, माता रामप्यारी द्विवेदी और बड़े भाई रजनेश द्विवेदी रहते हैं और खेतीबाड़ी करते हैं। छुट्टी मिलने पर प्रो. द्विवेदी भी पैतृक गांव आते हैं। प्रो. राम नारायण द्विवेदी को संस्कृत के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं। वह महर्षि पाणिनी सम्मान, महर्षि व्यास सम्मान, दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा संस्कृत भूषण सम्मान, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा विशिष्ट पुरस्कार के अलावा बिहार और हरियाणा सरकारों द्वारा व्याकरण भूषण सम्मान से सम्मानित हैं। संस्कृत अध्यापन की शुरुआत दरभंगा विश्वविद्यालय से की थी।

error: Content is protected !!