जमुनहा में फूटा कोरोना बम, 13 नए मरीज मिले

संवाददाता

श्रावस्ती। कोरोना गांवों में भी तेजी से पैस पसार रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जमुनहा में बुधवार को एक साथ 13 मरीज मिले। इसके चलते जमुनहा को सील कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनहा के प्रभारी डा. सुमनबाबू थारू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंप लगाकर बुधवार को कोरोना जांच की। एंटीजन किट से जमुनहा बाजार, फत्तेपुर बनगई, बरगदहा, टेपरी आदि गांवों के लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य टीम ने कुल 215 लोगों की जांच की जिसमें से 13 लोग पॉजिटिव मिले। पॉजिटिव मिले 13 मरीजों में से अधिकांश जमुनहा के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जमुनहा बाजार व टेपरी बरगदहा को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। चौकी प्रभारी जमुनहा अखिलेश यादव ने जमुनहा बाजार व बरगदहा में बैरिकेडिंग करके सील कर दिया है। इसी तरह से बुधवार को एंटीजन किट से जांच में इकौना सीएचसी में दाई का कार्य कर रही महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया और उसके सम्पर्क में आए 63 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

error: Content is protected !!