जमीन से खजाना निकालने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार

– ठगी की अवशेष धनराशि व सात पीली धातु की सिल्ली बरामद

मीरजापुर(हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के कमासिन मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने जमीन से खजाना निकालने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सात पीली धातु की सिल्ली एवं 25 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 28 मार्च को चील्ह थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी दिलीप कुमार यादव ने नींव की खुदाई के दौरान जमीन से खजाना निकालने के एवज में 4.52 लाख रुपये के ठगी की तहरीर दी थी। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे थानाध्यक्ष चील्ह रीता यादव, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ कमासिन मोड के पास से तीन ठगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकदी समेत पीली धातु भी बरामद हुई।

गिरफ्तार ठग जगदीश यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी गडगेडी, महमूद उर्फ बुलबुल पुत्र हबीब निवासी दलापट्टी व चन्द्रिका प्रसाद पुत्र जोखन निवासी माधोपुर हरिजन बस्ती थाना रोहनिया जनपद वाराणसी है। इन्हाेंने स्वीकारा कि उनका एक गैंग है, जो धोखाधड़ी एवं ठगी की घटना को अंजाम देता है। घर की नींव की खुदाई में सोने की सिल्ली (खजाना) प्राप्त होने का लालच देकर धोखे से पैसे की ठगी करते हैं। अब तक उन लाेगों कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरजा शंकर/दीपक

error: Content is protected !!