जमाते-इस्लामी ने कोविड रिलीफ टास्क फोर्स का गठन किया
कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए शुरू की हेल्पलाइन
एम. ओवैस/मोहम्मद शहजाद
नई दिल्ली (हि.स.)। जमाते-इस्लामी हिन्द ने अपने छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन’ (एसआईओ) के साथ मिलकर कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मदद के लिए एक देशव्यापी नेटवर्क – कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की शुरुआत की है। इसके जरिए एसआईओ कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, प्लाज्मा, दवाइयां एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारियां तुरंत उपलब्ध कराएगा। इसके लिए एक 24/7 हेल्पलाइन स्थापित की गयी है। यह कोविड मरीजों को समय पर उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सत्यापित केन्द्रों से जोड़ेगा।
अपने संयुक्त वीडियो संदेश में जमाते-इस्लामी हिन्द (जेआईएच) के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी और एसआईओ के प्रेसिडेंट सलमान अहमद ने अपने कैडरों और आम नागरिकों से इस प्रयास में शामिल होने की अपील की है। सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने बताया कि कोरोना मामले में वृद्धि के मद्देनज़र जमात ने कोविड मरीजों और उनके परिजनों की सहायता के लिए एक राष्ट्रव्यापी 8-सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है। जेआईएच अध्यक्ष ने कहा कि अब हमारी देश और राज्यों में स्थापित क्षेत्रीय इकाइयां इस कार्यक्रम को लागू करने में सक्रिय हैं। ‘स्रोत की पहचान और मार्गदर्शन केंद्र (आरआईजीसी), एसआईओ की निगरानी में काम करेगा। इस केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद कोविड मरीजों को ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, प्लाज्मा डोनर और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस उद्देश्य के लिए जमात के मुख्यालय में 24/7 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इसके उपकेंद्र देश के प्रमुख शहरों में स्थापित किए जाएंगे। जेआईएच अध्यक्ष ने कोविड-19 स्वास्थ्य प्राप्त मरीजों से अपील की कि वे दूसरों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज़्मा दान करें। एसआईओ ने घोषणा की है कि किसी को ऑक्सीजन, प्लाज्मा, अस्पताल में बेड या दवाइयों की आवश्यकता है तो कोविड रीलिफ टास्क फोर्स समय पर भारत भर में सत्यापित संसाधन प्रदाताओं के साथ मरीजों को जोड़ सकता है। एसआईओ के अध्यक्ष ने बताया कि कोविड रिलीफ टास्क फोर्स में देशभर के हमारे एक हजार से अधिक स्वयंसेवक जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस टास्क फोर्स के तहत मरीज़ों को जोड़ने के लिए प्लाज्मा डोनर रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाया जाएगा।
मरीज़ या ज़रूरतमंद व्यक्ति इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैंः 91-7217829025, 91 – 89206541761। वे #SOSSIO #covidhelp का उपयोग करके अन्य विवरणों के साथ अपनी आवश्यकता भी पोस्ट कर सकते हैं।