Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरजब एसपी ने रोकवा दी अचानक अपनी कार!

जब एसपी ने रोकवा दी अचानक अपनी कार!

संवाददाता

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने गुरुवार को दोपहर बाद एक दुघर्टना ग्रस्त कार सवार की मदद के लिए अचानक अपनी कार रुकवा दी। उसकी मदद करके गाड़ी निकलवाई और फिर आगे बढ़े।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आज अपरान्ह तुलसीपुर से बलरामपुर आ रहे थे। रास्ते में कौवापुर मोड़ से पहले चयपुरवा के पास एक मारुति कार अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी थी। कार में एक परिवार सवार था, जो कहीं जा रहा था। रास्ते से गुजरते हुए एसपी की नजर अचानक उस गाड़ी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकवाई। क्षेत्रीय पुलिस को बुलवाया। जेसीबी मंगाकर उसकी कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद आगे बढ़े। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के इस मानवता पूर्ण कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular