Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयजन औषधि केन्द्र गरीबों के लिए वरदान : डाॅ. दिनेश शर्मा

जन औषधि केन्द्र गरीबों के लिए वरदान : डाॅ. दिनेश शर्मा

उप मुख्यमंत्री ने किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ

लखनऊ (हि.स.)। आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महानगर गोल मार्केट स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और महापौर संयुक्ता भाटिया ने वरिष्ठ जनों को निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व सुरक्षा के क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इसमें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जन औषधि केंद्रों व आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से आम आदमी व गरीबों को विश्वसनीयता के साथ चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास सफल हुआ है। कोरोना संक्रमण के चलते चिकित्सा के क्षेत्र में लंबी लड़ाई लड़ी गई है जिसके अंतर्गत कई नए एम्स व चिकित्सालयों का निर्माण प्रदेश में योगी सरकार द्वारा भी किया गया है। आज प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज के माध्यम से जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की दिशा में कार्य चल रहा है।

कार्यक्रम में महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, महानगर कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल, कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर संयोजक विनय शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, डॉ. आलोक पांडे, डॉ. प्रवीण झा महिला मोर्चा महानगर महामंत्री रीना चौरसिया व बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन और लाभार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular