चित्रकूट (हि.स.)। अयोध्या की भव्य दीपावली में चित्रकूट की झांकी का दर्शन कराने की मांग बुन्देली सेना ने मुख्यमंत्री से की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को धर्मनगरी से जुड़ी दर्जनों समस्याओं का मांग पत्र सौंपा।
मंगलवार को बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मांग किया है कि चित्रकूट के दीपावली मेले का लाइव कवरेज कराया जाये, ताकि देश-प्रदेश के लोग घर बैठे चित्रकूट के दीपदान मेले का आनंद ले सकें। रामायण दर्शन समेत पूरी हो चुकी योजनाओं का दीपावली के पहले लोकार्पण, बस अड्डा में डिपो, दो सौ शैय्या अस्पताल खोह का शुभारंभ, मंदाकिनी नदी, राजापुर में यमुना नदी और बाल्मीकि नदी में रिवर फ्रंट बनाने, वाटर एटीएम, वाईफाई और टूरिस्ट गाइड की व्यवस्था करने की मांग की है।
पाठा क्षेत्र को डकैत विहीन करने को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खोलने, कोल्हुआ का विकास करने, नगर के तालाबों का सुंदरीकरण, विद्युत शवदाहगृह, धर्मनगरी में बेड़ीपुलिया, शिवरामपुर, भरतकूप में हाइवे किनारे भव्य तोरण द्वार बनाने, बांके सिद्ध का पर्यटन विकास, पाठा क्षेत्र के सपहा गांव में बनकर तैयार पशु अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती, राम शैय्या में दस साल से बंद पड़े यात्री प्रतिक्षालय को दीपावली के पहले खोलवाने, कच्ची छावनी के मुक्तिधाम का विकास समेत क्षेत्रीय मांगों का पुलिंदा सौंपा। धर्मनगरी में वाहन पार्किंग स्थल बनाया जाये।
अमावस्या पर्वों पर लाखों श्रद्धालु तीर्थक्षेत्र आते हैं। ऐसे में वाहन पार्किंग अतिआवश्यक है। कामदगिरि पर्वत में खोही और आसपास सघन पौधरोपण की मांग भी की गई। मंदाकिनी नदी सफाई को मशीन क्रय करने की मांग की। तीर्थक्षेत्र के समग्र विकास से जुड़ी दर्जनों सुझाव मांग पत्र के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे गए।
