जनपद में डीएपी की किल्लत, किसान परेशान
औरैया(हि. स.)। सरकारी संघ पर डीएपी नहीं है। किसान कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे है। जिससे बुवाई और खेतों में खड़ी फसल प्रभावित हो रही है। किसान जल्द खाद मुहैया कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
जिले के अधिकारी डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता की बात कह रहे हैं, लेकिन कुछ सहकारी समितियों में बकायेदारी के कारण उन्हें खाद नहीं मिल सकी है। जिसके चलते किसानों को परेशानियां हो रही है। जिले की कई समितियों पर पुराना बकाया है। समिति के जिम्मेदार अभी तक बकाया नहीं चुका सके हैं। इधर खाद लेने पहुंच रहे किसानों को खाद न मिलने पर कहासुनी की नौबत आती है। सरकारी संघ पर खाद न मिलने से किसान मायूस हैं। अछल्दा संघ के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर से डीएपी खाद जिले से नही मिल रही है।जबकि डिमांड बराबर लगाई जा रही है 1-2 दिन मे डीएपी खाद आने की संभावना है।
बैसोली संघ के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि 14 नवंबर से डीएपी खाद नहीं है। डिमांड लगाई है सोमवार या मंगलवार तक खाद आने की उम्मीद है। वर्जन-हमारे स्टाक मे अभी 669 मैट्रिक टन डीएपी स्टाक मे जहा जहा से डिमांड की जा रही है वहाँ डीएपी पहुचाई जा रही है।अगर किसी जगह नही है तो 1-2 दिन में डीएपी संघो पर पहुच जाएगा-विजयप्रकाश एआर कॉपरेटिव औरैया।
सुनील /बृजनंदन