जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कार्यक्रमों की धूम
शारीरिक ताकत के साथ मन एकाग्र रखने में सहयोग करता है खेल-बृजेश द्विवेदी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के क्रीड़ा प्रांगण में तीन दिवसीय 70वें एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह के द्वितीय दिवस के प्रथम वेला के मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश द्विवेदी ने कहा कि खेल गतिविधियों में शामिल होना एक व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। खेल न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है, बल्कि हमारी मानसिक शक्ति और मन एकाग्र करने की क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आप सभी जगह विजयी रहें। आप प्रतियोगिता का हिस्सा बनें, यही आपकी जीत है। आप सभी खेल भावना के साथ खेलें और विजयी होकर अपने जिले व विद्यालय का नाम रोशन करें। रैली के सह संयोजक तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। द्वितीय वेला के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें सामाजिकता के भाव के साथ एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय, आनंद कुमार त्रिपाठी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक महासंघ गोंडा, रफीउल्लाह प्रधानाचार्य जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, डॉ अनुपम पांडेय, दीप नारायण सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर धर्मेश चंद मिश्रा, मणि शंकर यादव,एल वी पांडेय, डॉ यश नंदू महेश सिंह, पारस नाथ पांडे, फतेह बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, श्री नारायण तिवारी, रमेश मिश्रा, रघुराज सिंह, अब्दुल मुजीब, कौशल कुमार सिंह, राज नारायण गुप्ता, सुनीता रानी, श्रीमती राजकुमारी, राजेश सिंह आदि दो दर्जन से अधिक संगठन के सदस्य एवं प्रधानाचार्य को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान प्रवक्ता मजहरूल हक अंसारी एवं शिक्षक अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा की सांस्कृतिक टीम की सदस्यों रुचि शर्मा, रानी विश्वकर्मा, साक्षी जायसवाल, मोनिका, स्तुति, माला आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रैली के सह संचालक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्य अतिथि बृजेश द्विवेदी एंव संयोजक प्रधानाचार्य अजीत सिंह द्वारा डॉ श्री नारायण तिवारी द्वारा रचित पुस्तक “संस्कृत वांगमय का इतिहास“ खंड एक का विमोचन भी किया गया।
इस मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद सीनियर वर्ग में कमलेश कुमार सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगम बेगमगंज प्रथम स्थान, सुनील यादव सुभाष इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान तथा आकाश सिंह समता इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में आलोक शुक्ला गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी ने प्रथम स्थान, अभिषेक और कमलेश कुमार सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक सीनियर वर्ग विकास गोस्वामी सुभाष इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान, रमन यादव गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज द्वितीय स्थान, विनोद कुमार वर्मा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में रामू गुप्ता श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी ने प्रथम स्थान, रमन यादव श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज ने द्वितीय तथा इंटर कॉलेज मनकापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अखिलेश डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज ने प्रथम स्थान, दीपक यादव श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज ने द्वितीय स्थान तथा सोनू महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अंकित यादव गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज ने प्रथम, मोहम्मद उबैद महाराजा देवी बख्श इंटर कॉलेज तथा आकाश सिंह महाराजा देवी बख्श इंटर कॉलेज बेलसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लंबी कूद जूनियर वर्ग में अंकित सोनकर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान, अमन चौहान एपी इंटर कॉलेज मनकापुर ने द्वितीय स्थान तथा अजय कुमार यादव बीएचडी इंटर कॉलेज धानेपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चक्रक्षेपण जूनियर वर्ग में शौर्य प्रताप सिंह सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज ने प्रथम स्थान, अब्दुल्ला खान जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान तथा आकाश सिंह महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग में सोनू महाराज देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान, धर्मेंद्र यादव गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज द्वितीय स्थान तथा राजा पासवान गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपदीय क्रीड़ा सचिव राजेश चंद्र पांडेय सहित जनपद के सभी विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, खिलाड़ी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढें : 15 DM समेत 22 IAS ट्रेनिंग पर जाएंगे मसूरी
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com