जनता से ठगी करने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बदायूं (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार को जिले में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जिले में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूम रहा व्यक्ति बागपत जिले थाना सिंघावली अहीर के गांव रामनगर का रहने वाला हरीश गिरी है। वह पुलिस कर्मी बनकर लोगों को डरा-धमकाकर उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह बदायूं के अलावा अन्य जिलों में भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह लोगों को बताता था कि उसकी तैनाती बदायूं की सदर कोतवाली में हैं। उसने कई असली पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल रखी है, ताकि लोगों को दिखाकर भरोसा दिला सके कि वाकई में वह पुलिस में है।

सिविल लाइन थाना के प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई की टीम ने बरेली रोड स्थित प्रिंस ढाबे के पास से आरोपी हरीश गिरी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस का एक फर्जी आईकार्ड, मोबाइल, पुलिस की वर्दी और कार बरामद की है। पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

अरविंद/दीपक/विद्याकांत

error: Content is protected !!