जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बनाएगी प्रधानमंत्री : जयवीर सिंह
– धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
फिरोजाबाद (हि.स.)। पुलिस लाइन में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा परेड की गई। वहीं 6 पुलिसकर्मियों को कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह रहे। मुख्य परेड कमाण्डर की भूमिका में रहे क्षेत्राधिकारी लाइन सदर अमरीश कुमार मय परेड पुलिस टीम द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरा देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। अपने संविधान के अंतर्गत हमारा संकल्प है कि जब देश 100वां गणतंत्र दिवस मनाए। तब भारत विकसित भारत बने। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी हो सकेगा जब देश का हर व्यक्ति राष्ट्र के हित में अपना योगदान देगा और अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेगा। हम सब मिलकर इस सपने को पूरा करेंगे। आज के दिन इसका संकल्प लें।
श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव का बिगुल बजाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की जनता तय कर चुकी है कि देश को सशक्त बनाने और लोकतांत्रिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएगी। ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने की पुष्ट प्रमाण मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति पर शुरू से ही हमले होते रहे हैं। अब कोर्ट के आदेश से सब कुछ साफ हो जाएगा। हर व्यक्ति को देश में रहकर कानून का पालन करना पड़ेगा जो देश के साथ गद्दारी करेगा, नफरत करेगा या राष्ट्रदोही गतिविधियों में संलिप्त रहेगा। सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
इस मौके पर डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार, एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कौशल/मोहित