जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा : कृपाशंकर सिंह

जौनपुर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार एवं महराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने बुधवार को एक होटल में प्रेसवार्ता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले का विकास मेरा मुद्दा होगा। जनता मुझ पर विश्वास करे, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरुंगा।

उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी ने हम जैसे कार्यकर्ता को जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। कार्यकर्ताओं के दम और देवतुल्य जनता के विश्वास पर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसके लिये घर-घर से प्रत्येक कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, पार्टी की रीतिनीति सरकार के किये गये विकास कार्यों के पत्रकों को जनता के बीच में ले जाकर भाजपा को विजयी बनाने के लिये कार्य करेंगे।

उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचने का काम करूंगा। जिले का विकास मेरा मुद्दा होगा। जनता मुझ पर विश्वास करे, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरुंगा।

इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रविन्द्र/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!