जनता के लिए हो गया हूं छुट्टा सांड-बृजभूषण

भाजपा सांसद का दावा-उनके पास आया था कांग्रेस ज्वाइन करने का आफर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि आसन्न लोकसभा के चुनाव में पार्टी द्वारा उन्हें टिकट न दिए जाने के बाद अब वे छुट्टा सांड हो गए हैं और जनता के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं। अपने पुत्र व कैसरगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के समर्थन में कर्नलगंज में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अभी मैं न बूढा हुआ हूँ, न रिटायर हुआ हूँ। पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दूना आपके बीच में रहूंगा, आपके सुख-दुख में साथ दूंगा और दूनी ताकत के साथ काम करूंगा। मैने एक नारा दिया था साक्षर देवीपाटन मण्डल, हरा-भरा देवीपाटन मण्डल। अभी बहुत कुछ करने को बाकी है। मुझे पता है, कहां सड़क की जरूरत है। मुझे पता है कहां पुल की जरूरत है। मुझे पता है कहां रेलवे पर ओवर ब्रिज की जरूरत है। मुझे पता है कि कर्नलगंज में घंटाघर पर जाम लगता है। क्षेत्र की सारी समस्याएं हमें पता हैं। और अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूँ। अब तो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूँ। का करिहौ हमार? का करिहौ? लडे़ जितिहैं? औ हमसे ज्यादा मनइव (आदमी) कोहिक (किसी) लगे नाहीं हैं। जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा। सारी समस्याओं को हम देख रहे हैं, किन-किन बेचारे गरीबों को अभी घर नहीं मिला है, हम देख रहे हैं। किस-किस पुरवा पर अभी बिजली नहीं लगी है, वह भी हम देख रहे हैं। ये सारी दिक्कतें हम देख रहे हैं। हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, आपको डबल सांसद मिलेगा, डबल।’
पहलवानों के यौन उत्पीड़न आरोपों में फंसे बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘500 किमी. दूर बैठे ऐसे लोग, जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं। ऐसे लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। इनको मैं डेढ़-डेढ़ लाख रुपए महीना देता था। वे मेरा विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि मैं कमजोरों का साथी हूं। ऐसा कोई पहलवान पैदा नहीं हुआ, जिसने मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए महीना न लिया हो। मैं कमजोर प्रांत से आए खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहा था। बस यही बात इन लोगों को पसंद नहीं आई।’ शायराना अंदाज में उन्होंने कहा, ‘नगर-नगर बदनाम हो गए मेरे आंसू। मैं उनका हो गया, जिनका कोई पहरेदार नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मुझसे कहा, आप कुर्सी से जुड़े रहिए। करण भैया को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाइए। बस यहीं से षड्यंत्र शुरू हो गया।’ उन्होंने खुद से सवाल करते हुए कहा, ‘कितना झेलोगे बृजभूषण? तुम प्रियंका गांधी के निशाने पर, ममता बनर्जी के निशाने पर, अरविंद केजरीवाल के निशाने पर, कैसे झेल रहा हूं मैं। उन्होंने कहा, ‘धन्य महोबा कै पानी है, जंह पर बकरी बाघ बियाय’ अर्थात् महोबा (वीरगाथा काल के पहलवान आल्हा, ऊदल की जन्मभूमि) का पानी धन्य है, जहां की बकरी भी बाघ को पैदा करती है।
बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि उनके पास कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर आया था। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति ने मेरे पास फोन किया। उसे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बोला था कि बृजभूषण सिंह से संपर्क कर लीजिए। उसने कहा, आपको कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ा देंगे। मैडम से बात हो गई है।’ बृजभूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से लगातार तीन बार से सांसद हैं। इसके पहले तीन बार वह गोंडा और बलरामपुर लोकसभा सीट से भी चुनकर दिल्ली जा चुके हैं। इस बार बृजभूषण सिंह के स्थान पर भाजपा ने उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने बेटे की चुनावी कमान संभाल रखी है और प्रतिदिन धुआंधार जनसभाएं करके उन्हें पांच लाख मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढें : जेठ की दुपहरी में सड़क नाप रहे प्रत्याशी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!