छापेमारी में उतरौला का एक अस्पताल सील, 4 को नोटिस।

अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप

*संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता ** उतरौला

बलरामपुर* । शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश के क्रम में, शनिवार को डॉक्टर बी पी सिंह, डॉ ए के शुक्ला, सीएचसी अधीक्षक डॉ सीपी सिंह, एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय कुमार की टीम ने, उतरौला क्षेत्र में संचालित, हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर छापेमारी की। अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल को सील कर दिया। तथा उतरौला डुमरियागंज मार्ग पर स्थित , नियो हॉस्पिटल, सावित्री हॉस्पिटल, बरम भारी में स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल, एवं पेहर बाजार के रॉयल फार्मेसी में, कमियां पाए जाने पर नोटिस देकर , तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। छापेमारी की खबर सुनते ही अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। कई अस्पतालों के संचालक अस्पतालों का शटर डाउन कर, मौके से फरार हो गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने बताया कि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर, शनिवार को जिले की टीम के साथ, क्षेत्र में संचालित अस्पतालों में छापेमारी की गई। उतरौला मनकापुर मार्ग पर स्थित , न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड जच्चा बच्चा केंद्र में छापेमारी के दौरान, एक भी चिकित्सक नहीं पाया गया। वहां पर सिर्फ एक महिला स्टाफ मौजूद थी, जो मौके पर अस्पताल से संबंधित कोई भी पेपर नहीं दिखा पाई। जिस कारण अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल से संबंधित सभी कागज़ात उपलब्ध न कराने पर संचालक के विरुद्ध , मुकदमा दर्ज कराने की बात बताई गई। सील किए गए अस्पताल में भर्ती, एक महिला मरीज को सीएससी उतरौला में एडमिट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित व मानक विहीन अस्पतालों को बंद कराने के लिए, छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!